नगीना (यासिर शम्सी) : एक युवक को रंजिश के चलतें चार युवकों ने जान लेवा हमला करते हुए बुरी तरह मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।गम्भीर रूप से घायल को दिल्ली रैफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पंजाबियांन निवासी शाहनवाज़ आलमगीर ने स्थानीय पुलिस को एक तहरीर देकर बताया कि उसके छोटे बेटे मोहम्मद अयाज़ जोकि वेल्डिंग का काम करता है उस पर आहद,फाहद, सुहैल व मंसूर पुत्रगण मुख्तार निवासी मोहल्ला लुहारी सराय नगीना जोकि अयाज़ से रंजिश रखते है चारो ने बीते शनिवार की शाम के समय जब अयाज़ अकबराबाद चौक की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में लुहारी सराय में नगर पालिका के बारात घर के निकट चारो ने अयाज़ को रोका और तीन सो रूपये का लेन देन की बात कहकर गलियां देते हुए लाठी डंडों और लोहे की रॉड से पीटने लगे और जान से मारने की नियत से अयाज़ के मुंह पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जो उसकी बाई आंख पर लगी और उसके कान पर भी वार किया।जिससे अयाज़ वही पर गिर गया शोर मचाने पर कुछ लोग वहा पहुंच गए जिसपर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सूचना मिलते ही अयाज़ का बड़ा भाई नौशाद उसको थाने लेकर गया जहां पर उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया।डॉक्टर ने अयाज़ की हालत को देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अयाज़ की आंख व उसकी हालत के मद्दे नज़र सोमवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।अयाज़ की बाई आंख डेमिज होने के कारण दिखाई नहीं दे रहा है जबकि कान के पास हड्डी फेक्चर होने के कारण उसको सुनाई भी नही दे रहा है।बुधवार को मेरठ से दिल्ली के लिए डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया है। क्यू कि अभी तक उसकी हालत में कोई सुधार होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है।पुलिस ने पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 323,307, 504,506,325,326 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
युवक पर चार युवकों ने जान लेवा हमला करते हुए बुरी तरह मारा

02
Feb