नगीना (यासिर शम्सी) : लगभग एक सप्ताह से नगर के मुहल्ला विश्नोई सराय में चल रहे क्रिकेट मैच के अंतिम दिन फाइनल के दौरान में बच्चों बच्चों के बीच हुई मामूली सी कहासुनी के बीच हुये पथराव से हड़कंप मच गया।मौके की नज़ाकत को भाँपते हुये अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज़ भी मौके पर पहुँच गये।घटना स्थल पर बड़ी तादाद में पुलिस बल ने पहुँच कर शांति व्यवस्था स्थापित की मुहल्ले में चल रहे क्रिकेट मैच का शुक्रवार को अंतिम दिन फाइनल मैच चल रहा था, कि बच्चों के बीच हुई कहासुनी को लेकर मैच देख रहे दर्शकों के पीछे खड़े किसी शरारती तत्व ने मैदान में पथराव कर दिया।पथराव से क्रिकेट मैच के मैदान में खलबली मच गई और लोगों में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही नगीना पुलिस व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने मैदान में जमा लोगों को वहां से खदेड़ा।पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय क्रिकेट मैच का फाइनल चल रहा था,उस समय मैदान पर मैच देखने के लिये एक बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा थी।यह गनीमत रही कि इस पत्थर बाजी में किसी को भी किसी प्रकार को कोई चोट नहीं आई है।शांति व्यवस्था के मद्देनजर कई थानों की पुलिस मैदान पर मौजूद है।
क्रिकेट मैच के फाइनल में हुए पथराव से मचा हड़कंप
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
19
Jan