झुंझुनूं (सुरेश सैनी) : जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के प्रति लोगों का उत्साह निरंतर बढ़ रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी पूरी संवेदनशीलता के साथ आमजन तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जुटा हुआ है। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने बुधवार को बुहाना उपखंड की सिंघाना तहसील की मोई सद्दा ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने आमजन से संवाद करते हुए उन्हें योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। वहीं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने भी आमजन को प्रेरित किया। जिला कलक्टर और जिला प्रमुख ने शिविर में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी लाभार्थियों को प्रदान किए। वहीं अच्छे अंक से उतीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। शिविर में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान पूर्व सांसद संतोष अहलावत, तहसीलदार धर्मेंद्र जानूं, नायब तहसीलदार बजरंगलाल भी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर और जिला प्रमुख ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
17
Jan