RAS अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरी एनएसयूआई, टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
झुन्झनू (सुरेश सैनी) : छात्र संगठन ने NSUI द्वारा राजकीय महाविद्यालय झुन्झनू के बाहर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने RAS अभ्यर्थियों द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के मुख्य द्वार पर लगातार किए जा रहे ध्यान आकर्षण आंदोलन के समर्थन में NSUI झुंझुनू द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ ने बताया कि कि जिस प्रकार इस ठंड के अंदर लगातार राजस्थान के अभ्यर्थी राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे हैं वह राजस्थान की सरकार को शर्मसार कर देने वाला है राहुल जाखड़ ने बताया कि परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं हर वर्ष परीक्षा के लिए 11 महीने एवं 6 महीने का वक्त कम से कम दिया जाता है लेकिन इस बार 3 महीने ही अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए मौका दिया गया है साथ ही कहा की इतनी कम समय में 30 से ज्यादा सब्जेक्ट की तैयारी कोई विद्यार्थी कैसे कर सकता है साथ ही कहा कि चिट्ठी से मुख्यमंत्री बन जा सकता है RAS नहीं बन जा सकता इसलिए जल्द से जल्द अभ्यर्थियों की मांग पर ध्यान दिया जाए एवं परीक्षा तिथि आगे बढ़ाया जाए यह विद्यार्थी किसान परिवार से आने वाले विद्यार्थी हैं यह मेहनत कर अपना घर परिवार पालते हैं साथ ही यह भी बताया कि 6000 के आसपास अभ्यर्थी वह है जो अभी सरकारी नौकरी करते हैं और चुनाव के समय डेढ़ महीने लगातार चुनाव में उन्होंने ड्यूटी भी दि है तो उनके पास बिल्कुल भी समय नहीं बचा है उनकी इतनी तैयारी व्यर्थ चली जाएगी इस दौरान जिला उपाध्यक्ष चारू शर्मा , जिला महासचिव सुशांत चौधरी जिला महासचिव सालीम खानजादा उपाध्यक्ष अक्षय जाट महासचिव विवेक खीचड़ जिला सचिव साहिल सचिव अब्दुल्ला कॉलेज कमेटी अध्यक्ष अनीश जांगिड़ उपाध्यक्ष हेमलता संजना अंकित कौशल जिला महासचिव राजीव गोदारा पिंटू चौधरी यूथ कांग्रेस जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष मोहित जेनेवा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।