अनूपपुर : जिले में 10 से 15 जनवरी 2024 तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिनांक 10 जनवरी को विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी के मुख्य आतिथ्य में लाडली बहना योजना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही जनपद एवं नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण किया गया। 11 जनवरी को लाडली बालिकाओं को सम्मांनित किया गया और बाल विवाह के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन आंगनवाडी स्तर पर किया गया। विशेष शिविर का आयोजन बिजुरी एवं डूमरकछार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसमें लाडली बालिकाओं एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। 12 जनवरी को वन स्टॉप सेंटर, बाल गृह, बालिका विद्यालय जैतहरी में सूर्य नमस्कार एवं योगा का आयोजन किया गया एवं घरेलू हिंसा, सुकन्या समृद्धि योजना एवं कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत किरगी, अमगवां, परासी, बेनीबहरा, कटकोना को लाडली फ्रेंडली पंचायत घेषित किया गया। इसी तरह 13 जनवरी को मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के प्रस्ताव प्राप्त किये जाने की कार्यवाही की गई एवं महिला हेल्प लाईन 181 का आकाशवाणी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। 14 जनवरी को बालगृह एवं आंगनवाडी केन्द्रों में पॉक्सो अधिनियम की जानकारी, ‘‘गुड टच, बैड टच’’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ग्राम एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के सदस्यों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, साइबर सुरक्षा एवं जेंडर संवेदीकरण से संबंधित विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण 14 जनवरी को दोपहर 2 से 3 बजे तक स्ट्रीमयार्ड के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
जिले में महिला सशक्तिकरण सप्ताह के आयोजन के तहत 10 से 13 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
13
Jan