नगीना (यासिर शम्सी) : यातायात पुलिस ने शासन के आदेश पर चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक किया।गुरुवार की दोपहर एसपी के निर्देशन पर यातायात पुलिस बिजनौर ने नगर के सेंट मैरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शासन के आदेश पर चल रहे सड़क सुरक्षा यातायात माह 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले पखवाड़े के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यातायात के नियमों के संबंध में जागरुक किया गया तथा सभी बच्चों को बताया गया कि चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, सड़क पर स्टंट ना करने आदि एवं सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए जागरूक किया गया तथा आम जन को जागरुक पंपलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।
सेंट मैरी स्कूल के छात्र छात्राओं को बिजनौर पुलिस ने यातायात के प्रति जागरूक किया
22
Dec