संवाददाता – यासिर शम्सी
नगीना : लग्ज़री कार व मोटरसाइकिल सावर की आमने-सामने की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था मे घायल युवक विपिन को बिजनौर रेफर कर दिया गया।भिड़ंत में फॉर्च्यूनर कार व मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बुधवार की सायं नगीना- रायपुर मार्ग पर सिद्धार्थ पेट्रोल पंप के पास एक फॉर्च्यूनर कार रायपुर की दिशा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आए मोटरसाइकिल सवार की कार से सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक विपिन (24 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गया।जबकि फॉर्च्यूनर कार व मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।मोटरसाइकिल का तो अगला हिस्सा पूरा ही टूट गया।लोगों की मदद से मूर्छित घायल युवक विपिन को नगीना के सीएचसी केंद्र लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया।घायल युवक की पहचान मुरादाबाद जनपद के थाना कांठ क्षेत्र के ग्राम ठठ निवासी विपिन कुमार पुत्र अनूप सिंह के रूप में हुई।घटना के संबंध में थाना प्रभारी/अंडर ट्रेनिंग सीओ प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल व फार्च्यूनर पुलिस के कब्जे में है कोई तहरीर ना मिलने के कारण अभी कोई लिखित कार्रवाई नही की जा सकी है।वही घटना स्थल से कार चालक फरार बताया जा रहा है।