बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज़ ने देर शाम को नगीना पहुँच कर थाने पर नियुक्त सभी उपनिरीक्षको के साथ प्रचलित अभियान (ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑपरेशन क्लीन, ऑपरेशन कन्विक्शन, लाउडस्पीकर अभियान आदि), जनसुनवाई, लंबित विवचनाओ के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण इत्यादि के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की व संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।इस दौरान थाना प्रभारी प्रतिमा वर्मा,नवागत इंस्पेक्टर क्राइम नरेश कुमार,सहित थाने पर तैनात समस्त उपनरिक्षको आदि की मौजूदगी रही।