बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
कोतवाली देहात : फोन कॉल कर क्रेडिट कार्ड से हजारों रूपए उड़ाने उड़ने वाले के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात फ्रॉट करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।थाना क्षेत्र के ग्राम ककराला पोस्ट महुआ थाना कोतवाली देहात निवासी बलराम सिंह पुत्र भस्सू सिंह ने थाने में दी एक तहरीर में बताया कि दिनाँक 14-11-2023 को समय करीब 10 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपने फोन सः 7310311371 से मुझे कॉल कर स्वंय को क्रेडिट कार्ड से सम्बंन्धित व्यक्ति बताते हुए मेरे खाता सः 50200026677385 चालू खाता एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड सः 6528500036369113 में रु0 का होने की बात कहते हुए क्रेडिट कार्ड के पैसे पूर्ण करने को कहने लगा मेरे द्वारा रु० पूर्ण होने की बात कहने पर अज्ञात व्यक्तिय के द्वारा हमारे कार्ड पर इंन्सोरेनश होने की बात करते फोन काट दिया इसी दौरान मेरे क्रेडिट कार्ड से 76900 रु0 कट गये मेरे द्वारा आरोपी को फोन कर रु० कटने का कारण मालूम किया तो आरोपी कोई सन्तोशजनक उत्तर नहीं दे रहा है। जिस कारण मुझे हजारों रूपये का चूना लग गया है।पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर क्रेडिट कार्ड से पैसे उड़ाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।