नजीबाबाद संवाददाता, नसीम उस्मानी
बिजनौर : मालन नदी में केमिकल युक्त पानी छोड़े जाने, कूड़ा करकट डाले जाने तथा कई मोहल्लों में प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से शासन को की गई है आदर्श नगर निवासी आर.टी.आई. कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया है कि नजीबाबाद में कोटद्वार मार्ग स्थित किसान सहकारी चीनी मिल द्वारा स्थानीय मालन नदी में केमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है जिस कारण मालन नदी का जल काला और दूषित हो गया है। मछलियां सहित अन्य जलीय जीव मर रहे हैं। मालन नदी आगे चलकर गंगा में मिल रही है। जिससे गंगा भी दूषित हो रही है। इसके अलावा मालन नदी में कूड़ा करकट भी डाला जा रहा है जिसकी जांच जरूरी है इस कारण नगर पालिका परिषद के मौहल्ला संतोमालन मालन, मुक्तेश्वर महादेव, बालकराम, श्यामली, कछियाना आदि क्षेत्रों में लोगों का जीवन दुर्भर हो गया है क्योंकि भयंकर बदबू आ रही है इसका कारण है कि मालन नदी में चीनी मिल से केमिकल युक्त पानी तथा कूड़ा करकट डाला जाना है इस कारण बीमारी फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। आर.टी.आई. कार्यकर्ता ने इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग करते हुए समस्या के समाधान की मांग की है उधर दर्ज कराई गई शिकायत के समाधान के लिए जिलाधिकारी बिजनौर से आख्या रिपोर्ट मांगी गई है।