नजीबाबाद संवाददाता, नसीम उस्मानी
बिजनौर : आर.टी.आई. कार्यकर्ता मनोज शर्मा की शिकायत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनुबंधित अर्थारिटी फर्म के माध्यम से कार्य शुरू हो गया है। इस कार्य के पूरा हो जाने के बाद लोगो को काफी राहत मिलेगी। प्राप्त समाचार के अनुसार जलालाबाद फ्लाईओवर ब्रिज, बस स्टैण्ड, माल गोदाम तिराहा से चीनी मील तक गहरे गहरे गड्ढे हो गए थे जिसको देख विभाग द्वारा गड्ढों में बजरी व मिट्टी डाल कर कार्य की शुरूआत कर दी गई थी जिससे हवा चलने पर आमजन की आँखों मे धूल, मिट्टी आ रही थी शिकायत यह भी बताया गया था कि मार्ग पर छोटी छोटी बजरी बिखरी हुई है जिससे जनमानस का जीवन भी असुरक्षित है। यह सभी परेशानियों को देख निवेदन किया गया था कि उक्त मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के लिए तारकोल से बनाया जाये ताकि आमजन को धूल, मिट्टी व गंदगी से मुक्ति मिल सके। राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक राजकुमार नागरवाला ने इस सम्बन्ध में सम्बंधित अर्थारिटी इंजीनियर को अनुबंधित फर्म के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। परंतु समय से कार्य पूर्ण होने पर आर.टी.आई. कार्यकर्ता ने पुनः इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को पुनः अवगत करवाया जिसके बाद सम्बंधित अर्थारिटी फर्म ने जलालाबाद फ्लाईओवर से आज़ाद चौक तक सड़क निर्माण शुरू कर दिया है जिससे लोगो को राहत मिलेगी।