बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
बिजनौर : जनपद में गुरुवार को क्षय रोगी खोज अभियान शुरू हो गया। अभियान के तहत जिले में सवा आठ लाख लोगों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य रखा है।
पांच दिसंबर तक घर-घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे। टीबी के लक्षण वाले मरीजों का जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि जिले में 439 टीम क्षय रोगी खोज अभियान के तहत काम कर रही हैं। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य हैं। पांच से सात टीमों के ऊपर निगरानी रखने के लिए एक सुरपवाइजर है। अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा टीम सब्जी मंडी, फल मंडी, ईंट भट्टो, मदरसों में जाकर टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग करेंगी। स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध मरीजों के बलगम का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। टीबी संक्रमित मिलने पर मरीजों का इलाज शुरू किया जाएगा।