संवाददाता, नसीम उस्मानी
नजीबाबाद : ग्राम श्रवणपुर में नहर के पास एक व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई वहीं शव की सूचना थाना नजीबाबाद पुलिस पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गये और शव को अपने कब्जे में लिया। मामले को गम्भीरता लेते हुवे निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से शव की पहचान करने की कोशिश की। मृतक के सर पर किसी धारदार हथियार का निशान था जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के शव के पास से एक आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में लवकुश नाम लिखा है व पता स्योहारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है। इस घटना का नजीबाबाद सी.ओ. ने भी निरीक्षण किया वहीं पुलिस मामले की पूरी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।