विभिन्न क्षेत्रों में किया सघन जनसंपर्क : एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने की करिए अपील
बलिया (प्रियंका शर्मा) : वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक भारतीय व युवा भाजपा नेता व निदेशक श्री राम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गाजियाबाद ने अपने उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार के अंतिम चरण के दौरे के आखिर में बलिया लोकसभा के रसड़ा विधानसभा के गाँवों में जनसंपर्क करते हुए बलिया से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बलिया के लाल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्र शेखर जी के सुपुत्र नीरज शेखर को भारी संख्या में मतदान करके जिताने की अपील की चुनाव प्रचार के दौरान रसड़ा की पहचान रसड़ा चौक का भी निरीक्षण करते हुए सभी से देश हित में देश बचाने के लिए देश को अराजकता की तरफ ले जाने से रोकने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240525-wa00432062205681618043272-1024x768.jpg)
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूनम तिवारी, संजय तिवारी, रामप्यारे यादव, सुदामा यादव, तारकेश्वर यादव, रामप्रवेश यादव, जितेंद्र त्यागी, रुद्र यादव इत्यादि रहे।