अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस 2024 पर 47वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में योग शिविर का आयोजन

गाज़ियाबाद (प्रियंका शर्मा) : सेनानायक महोदय सुधा सिंह (आईपीएस) के दिशा निर्देशन एवं  उपस्थिति में वाहिनी परेड ग्राउण्ड पर वेटरन डिफेंस फोर्सेस ग्रुप के सौजन्य से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस-2024 के उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति, युवा भारत दिल्ली NCR द्वारा योग शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमें योगाचार्य राजवीर सिंह एवं उनकी टीम  द्वारा सभी अधिकारियो/कर्मचार्यों को योगाभ्यास कराया गया।

योग में सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, अर्धचक्रासन, ताड़ासन, भ्रामरी प्राणायम, भस्त्रिका प्राणायाम, तितली आसन, वज्रासन, सर्वांगासन, नौकासन, पवनमुक्त आसन, वृक्षासन, शवासन, हास्य योग आदि योगाभ्यास करवाये गये एवं उनके लाभ के बारे में बताया गया।

इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस 2024 का समापन सेनानायक सुधा सिंह द्वारा योगाचार्यों को प्रशस्ति पत्र व उपहार से सम्मानित  कर किया गया।

इस अवसर पर  उपसेनानायक शिष्यपाल, वाहिनी चिकित्साधिकारी  नीरज कुमार, सहायक सेनानायक अन्विता उपाध्याय , शिविरपाल भूपेंद्र सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक महेश सिंह , पी.सी मुर्शद ख़ान तथा वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *