नजीबाबाद (नसीम उस्मानी) : फिरौती लेकर हत्या की योजना बनाने वाले एक गिरोह के पांच व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है पकड़े गए व्यक्तियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना को स्वीकार किया जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से अवैध हथियार व नगदी बरामद करते हुए उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया है नजीबाबाद पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि थाना नजीबाबाद क्षेत्र के मौज्जमपुर तुलसी गढी के रास्ते पर आम के बाग में कुछ लोग इकट्ठे है जिनके पास अवैध हथियार है और कोई बड़ी आपराधिक घटना करने की योजना बना रहे है। सूचना पर थाना नजीबाबाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुॅचकर अभियुक्तगण को पकड़ने का प्रयास किया तो अभियुक्तों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ से अपना बचाव करते हुए घेराबंदी कर अभियुक्तगण प्रिंस तोमर उर्फ चुन्नू पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी ग्राम नियामतपुर थाना मण्डावली, शाहनवाज मलिक पुत्र अनवार निवासी ग्राम कनकपुर कला थाना नजीबाबाद, . नितिन पुत्र लोकेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नियामतपुर थाना मण्डावली, महरूद्दीन पुत्र हसीनूद्दीन निवासी ग्राम सबलगढ थाना मण्डावली, नैना किन्नर गुरु शबनम निवासी मौ० रमपुरा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 08 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 01 देशी बन्दूक 12 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी तथा 06 मोबाईल फोन बरामद किये गये। इस सम्बन्ध में थाना नजीबाबाद 05 नफर उपरोक्त पंजीकृत किया गया।अभियुक्त नैना किन्नर ने पूछताछ पर बताया गया कि किन्नर हिना उर्फ भूरे गुरु शारदा मुझे बधाई नही मांगने देता है और मैं जहाँ भी बधाई मांगने जाती हूँ तो वही पर आकर झगडा करता है। मुझे जानकारी थी कि किन्नर हिना उर्फ भूरे सुबह 05:30 बजे मस्जिद में नमाज पढने जाता है इसी दौरान मैनें किन्नर हिना उपरोक्त को मारने की योजना बनायी। इसलिये मैनें अभियुक्त प्रिंस, शाहनवाज, नितिन व महरूद्दीन को हिना उर्फ भूरे किन्नर की हत्या करने के लिए 02 लाख रूपये की सुपारी देकर बुलवाया था कि पुलिस ने हमे पकड़ लिया पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह पुण्डीर, वरि० उ0नि0 संजय कुमार थाना उ0नि0 नरेन्द्र कुमार, उ0नि0 मौ० कय्यूम, हे0का0 भारत मलिक का० शुभम, सचिन चौहान, प्रवीण आदि शामिल है।
हत्या की योजना बना रहे पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
02
Jan