उस्मान ज़ैदी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर खेल मैदान का सौंदर्य कारण की मांग रखी

नगीना (यासिर शम्सी) : वार्ड सभासद उस्मान ज़ैदी ने एसडीएम से मिलकर कॉलेज के मैदान का सौंदर्यकरण कराने को ज्ञापन सौंपा।नगर के मोहल्ला पंजाबियान अकाबरान वार्ड 22 के सभासद ने एसडीएम शैलेंद्र कुमार को अपने सौंपे ज्ञापन में कहा कि नगर का एक मात्र स्थान जो कि एम०एम० इंटर कॉलेज फील्ड के नाम से जाना जाता है जो कि बेहद खस्ता हालत में है तथा विद्यालय की तरफ की उक्त मैदान की कोई देखभाल नही है। जिसकी में अपने ज्ञापन के माध्यम से मांग करता हु कि इस मैदान की साफ सफाई व इसकी मरम्मत का कार्य होना अति आवश्यक है। जिससे नगर नगीना के छात्र छात्राओं को मैदान में खेल प्रतियोगिता करने का अवसर मिल सके। जिससे हमारे शहर का नाम रोशन होगा। आज देश के पीएम मोदी खेल प्रतियोगिताओ को प्रोस्साहित करने के लिये कार्य खेल में देश को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2023 में हमारे देश ने 107 मैडल जीते हैं जिसमें 28 गोल्ड मैडल हैं और 38 सिल्वर मैडल है व 41 ब्राउन मैडल हैं। और ये हमारे देश ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। और हम भी यही चाहते हैं कि हमारे देश व हमारे शहर का नाम रोशन हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *