नगीना (यासिर शम्सी) : सभासद उस्मान ज़ैदी ने परियोजना अधिकारी विकास खण्ड कोतवाली देहात को वार्ड से संबंधित एक ज्ञापन सौंपकर विशेष मांग से अवगत कराया।शुक्रवार को नगर के मोहल्ला पंजाबियांन अकाबरान वार्ड (22) के युवा ऊर्जावान सभासद उस्मान ज़ैदी ने परियोजना अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि इस समय वार्ड (22) की जनसंख्या लगभग 2 हज़ार से अधिक है कियू की ये वार्ड पंजाबियांन और अकाबरान समलित है।वार्ड में केवल एक ही आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमे केवल एक ही कार्यकत्री कार्य कर रही है।तथा केंद्र पर कोई सहायक भी उपस्थित नही है।वार्ड की गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दिहान में रखते हुए एक और आंगनबाड़ी केंद्र व सहयका आंगनवाड़ी केंद्र को नियुक्त किया जाय,जिससे वार्ड के पात्र लोगो को शासन से मिलने वाली हर सहायता का सभी को लाभ मिल सके।परियोजना अधिकारी ने सभासद को शीघ्र समस्या से निदान कराने का आश्वासन दिया।
सभासद उस्मान ज़ैदी ने परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
17
Feb