नजीबाबाद (नसीम उस्मानी)
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन नजीबाबाद आज चौथे दिन भी भूख हड़ताल जारी रही प्रांतीय आह्वान पर यह भूख हड़ताल 8 जनवरी से 11 जनवरी 2024 तक जारी रही जिसमें विक्रम सिंह तुषार मोहम्मद राकेश कुमार अंकुर कुमार श्रृंगार संजय सिंह अंकुश राजेंद्र अमन सिंह सहित 50 लोग शामिल रहे सरकार की अनदेखी पर वक्ताओं ने गहरा रोज वक्त किया और अपनी मांगों के लिए जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की।