बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 07/12/2023 को श्रीमती माया देवी पत्नी धर्मवीर सिंह निवासी मुहल्ला लाडपुरा बसी थाना किरतपुर ने थाना नगीना में तहरीर दी थी, कि उसकी पुत्री मीनाक्षी के ससुरालियों ने उसको दहेज की मांग के चलते प्रताडित किया व दहेज न मिलने पर उसकी हत्या कर दी थी।नगीना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मीनाक्षी के सुसरलियों के खिलाफ मुअसं 407/23 धारा 498ए/304बी/506 भादवि व धारा 8 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत आदित्य उर्फ सोनू व छोटू पुत्रगण राजेश निवासी नंगली भोगपुर थाना नगीना व पांच अन्य कुल सात आरोपियों को पंजीकृत किया गया।अपराध की रोकथाम व वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगीना पुलिस द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित आरोपी आदित्य उर्फ सोनू पुत्र राजेश कुमार व राजेश कुमार पुत्र सुक्खे सिंह निवासीगण ग्राम रामपुर छजमल उर्फ नगली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।