बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : अति व्यस्तम डबल फाटक बंद होने के कारण आवागमन हुआ प्रभावित।कोतवाली बिजनौर मार्ग पर स्थित रेलवे डबल फाटक पर ट्रैक मरम्मत कार्य हेतू सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक बंद होने के कारण राहगीरों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। इस सम्बंध में रेलवे जेई निलास प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल्वे फटक 471/बी रेल्वे ट्रैक की सुचारू रूप से चलने के लिए मरम्मत कार्य किया जा रहा है। वही फाटक से गुजरने वाले वाहनों को 470/बी से भेजा जा रहा है।शाम तक इस फाटक से आवागमन को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा।