पीएनबी बैंक में खाता धारक की जेब से उचक्के ने 10 हज़ार रुपये उड़ाए

बैंक की लापरवाही से आए दिन खाता धारकों की कटती है जेब

नगीना (यासिर शम्सी) : पंजाब नैशनल बैंक की शाखा नगीना में आए दिन जेब काटने की वारदात होना अब आम बात हो गई है इसी क्रम में एक बुजुर्ग की जेब काटने की घटना से पीड़ित बुजुर्ग ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।थाना क्षेत्र के ग्राम तुखमापुर हरबंश निवासी रईसुद्दीन पुत्र नजीर अहमद ने थाना नगीना में एक तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को बड़े मंदिर के निकट स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में अपने खाता संख्या (0355000100502241) से 10 हजार रुपये निकाले और रुपए को गिनकर कुर्ते की जेब में रखकर पासबुक में एंट्री कराने के लिए मशीन के निकट पहुंच कर एंट्री कराने लगे, तभी किसी ने उनकी जेब में रखे दस हजार रुपये निकाल लिए।पासबुक में एंट्री कराने के बाद जब कुर्ते की जेब में पासबुक को रखा तो पता चला के जेब से पैसे गायब हो गए जिसपर पीड़ित बुज़ुर्ग के पैरो तले जमीन खिसक गई।घटना की जानकारी बैंक ब्रांच मैनेजर को देने के पश्चात पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर जेब कतरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *