बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : अपनी कार्यशैली से लोगो में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ का नूरपुर स्थांतरण्ड हो जाने के बाद आज नगर के समाज सेवी राजकुमार उर्फ राजू विश्नोई के निवास स्थान पर गणमान्य लोगों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी। आपको बताते चले ग्यारह महीने के अपने कार्यकाल में थाना प्रभारी रहे नगीना रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने अपनी जो एक अमिट छाप नगर वासियों के दिल पर छोड़ी है उसको भूला पाना वाकई बड़ा मुश्किल है नगर वासियों के लिए।थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ ने अपने ग्यारह महीने के कार्यकाल में जहा नगर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बहुचर्चित रामडोल जलूस को शांति के साथ संपन्न कराने का काम किया है वही होली ईद के साथ साथ नगर निकाय चुनाव कावड़ यात्रा को भी शांति के साथ दिन रात ड्यूटी कर बड़े कामों को शांति के साथ संपन्न कराने का काम किया है।