कार्रवाई के बाद नहीं चले सेंट मैरी स्कूल के डग्गामार वाहन

बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी

नगीना : क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में शनिवार को चलाए गए विशेष अभियान में सेंट मैरी स्कूल के आधा दर्जन स्कूली वाहनों को सीज किए जाने के बाद सोमवार को सैंट मैरी स्कूल में लगे निजी स्कूली वाहन नहीं चले। स्कूल में लगे वाहनों के संचालकों द्वारा रविवार को ही अभिभावकों को सूचित कर दिया था कि वे सोमवार सोम को स्कूली बच्चों को स्कूल लेकर जाने व छुट्टी के बाद घर छोड़ने का काम नहीं करेंगे। सोमवार को सुबह से अभिभावकों ने अपने बच्चों को निजी वाहनों से सेंट मैरी स्कूल पहुंचाया, जिन लोगों के पास कार है, उनके बच्चे कार से स्कूल गए। अधिकांश अभिभावक बाइक, स्कूटी आदि से बच्चों को स्कूल छोड़ कर आए। छुट्टी के बाद अभिभावक अपने बच्चों को अपने अपने साधनों से घर लाए। बड़े बच्चे साइकिलों से स्कूल गए और वापस आए शनिवार को एक अभिभावक नावेद बेग ने थाना समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह को शिकायती पत्र सौंप कर सेंट मैरी स्कूल में बच्चों के लिए लगे निजी वाहनों को अधोमानक बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने स्कूल पहुंचकर निजी स्कूल वाहनों की जांच की तो अधोमानक होने के साथ साथ तमाम अनियमिताएं पाई गई थी। पुलिस ने आधा दर्जन स्कूली वाहनों को सीज कर दिया था और स्कूल में लगे वाहनों के संचालकों को वाहनों के मानकों को पूरा करने के बाद ही बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए कड़े आदेश दे दिए थे। पुलिस की कार्रवाई से डरे वाहन संचालकों ने सोमवार को अपने वाहनों को नहीं चलाया। व्यवसाय व नौकरी पेशा अभिभावकों को अपने बच्चों को सुबह को स्कूल छोड़ कर आने व दोपहर बाद बच्चों को स्कूल से लाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *