नगीना (यासिर शम्सी) : वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब पुलिस प्रशासन ने अपनी गतिविधियों में तेज़ी लाते हुए चुनावो को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन कराने के लिये कमर कस ली है।इसी क्रम में एसपी नीरज जादौन ने लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत नगर में चुनावों के दौरान आने वाली फोर्स आदि के ठहरने की व्यवस्थाओं के मद्देनजर स्कूल कॉलिजों का भृमण कर सम्बंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आगामी सामान्य निर्वाचन 2024 लोकसभा के दृष्टिगत बुधवार की अपराह्न को एसपी नीरज जादौन ने नगीना पहुँच कर नगर के स्कूलों जिनमें एम एम इंटर कॉलेज, हिन्दू इंटर कालेज,व हाइवे पर स्थित गोयल पब्लिक स्कूल में चुनाव के दौरान आने वाली फोर्स आदि के ठहरने हेतु भ्रमण किया,कमरों आदि को चेक किया पानी के व्यवस्था आदि भी चेक की व संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।इस दौरान उनके साथ सीओ देश दीपक व थाने का पुलिस बल भी उपस्थित रहा।
एसपी नीरज जादौन ने नगीना के स्कूल कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया
17
Jan