गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई परेड में किया था प्रतिभाग
नगीना (यासिर शम्सी) : एन.सी.सी. की जूनियर डिवीजन में सम्मिलित छात्र को गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर किया गया सम्मानित।सोमवार को नगर के अंबेडकर नगर निवासी गगन चौहान के होनहार पुत्र को
धामपुर मार्ग स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी
देश दीपक सिंह ने उपस्थित होकर शौर्य प्रताप सिंह को फूलमाला पहनाकर व छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया।ज्ञात हो कि होनहार छात्र शौर्य प्रताप सिंह आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल बूंदकी में कक्षा नौ में पढ़ने वाला ऊर्जावान छात्र है। शौर्य एनसीसी की जूनियर डिवीजन में शामिल है।इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई परेड में वह सम्मिलित होकर परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उसे लखनऊ राजभवन में एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने सम्मानित किया था।इस के अलावा शौर्य ने अब तक शूटिंग में कांस्य पदक, यूपी के एडीजी द्वारा एक्सीलेंस मेडल एवं प्रशंसा पत्र से सम्मनित किया। आयोजित
सम्मान समारोह के मौके पर शौर्य प्रताप सिंह के पिता गगन चौहान, माता दीप्ति चौहान, दादा दिग्विजय सिंह, दादी मधु सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष नीरज विश्नोई, आरआर मोरारका स्कूल से सुनील जेखवाल,राजीव चौहान,दयानंद सैनी,सोहन सैनी,पराग अग्रवाल आदि सहित शुभचिंतक उपस्थित रहे।