बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना देहात : शादी समारोह में आये माँ बेटे के साथ चार व्यक्तियों द्वारा गाली गलौज कर की गई मारपीट में घायल माँ बेटे द्वारा थाने में दी गई तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।थाना क्षेत्र के ग्राम शरफुद्दीननगर निवासी फरज़ाना पत्नी मोहम्मद कासिम ने थाने में दी एक तहरीर में पुलिस को बताया कि गुरुवार को मैं और मेरा बेटा मोहम्मद अफ़ज़ाल गांव के तसव्वर पुत्र अब्दुल शकूर की लड़की की शादी में शामिल होने रायपुर राणा फार्म हाउस आये थे।शादी में खाना खाने के बाद मेरा बेटा मंडप से बाहर चला गया तभी मेरे परिवार के ही सलमान पुत्र नाज़िम,जुनैद पुत्र नईम,फ़ैज़ पुत्र सरफ़राज़,शाहआलम पुत्र सरफ़राज़ निवासीगण ग्राम शरफुद्दीननगर ने बिना किसी बात के आकार मेरे साथ गाली गलौज शुरू कर दी जिसपर मैंने गाली देने को सभी को मना किया।तो चारों आरोपियों ने मेरे बेटे के साथ लाठी डंडे से मारपीट शुरू करदी।मैंने अपने बेटे को मारपीट कर रहे आरोपियों से छुड़ाने के प्रयास किया तो उन्होंने मुझे भी मारा बारात में आये लोगों ने मारपीट होता देख हमें आरोपियों से छुड़ाया।आरोपियों द्वारा की गई मारपीट से बेहोश हुए मेरे बेटे को 108 एम्बुलेंस की सहायता से नगीना अस्पताल ले जाया गया।पुलिस ने महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।