बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : बीते शनिवार को नगर के मुहल्ले से चुराई गई एक स्कूटी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर उसे चुराने वाले को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मुहल्ला काज़ी सराय निवासी आमिर पुत्र शाहिद के घर के पास खड़ी उसकी स्कूटी रजि नं यूके 07 एफ के 3209 को चुरा लिया था। स्कूटी चोरी होने के बाद पड़ोसी के एक सीसीटीवी कैमरे में मुहल्ले का ही एक युवक लड्डुन को स्कूटी ले जाते हुए देखा गया था। पुलिस ने लड्डून को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 402, 23 धारा 379 भादंवि के तहत लाल सराय चौकी प्रभारी उदयवीर,हेड कांस्टेबल विपिन, व कांस्टेबल सचिन के सहयोग से
गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।