नगीना (यासिर शम्सी) : शुक्रवार की दोपहर युवा समाज सेवी व जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष शेख परवेज़ पाशी ने उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार से मिलकर नगीना में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलवाने के संबंध में एक ज्ञापन केंद्रीय विदेश मंत्री के नाम सौंपकर पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलवाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि नगीना पोस्ट ऑफिस में कई वर्ष पूर्व पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने की स्वीकृति प्रदान की गई थी, लेकिन अभी तक उसमें कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई ना ही पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया।परवेज़ पाशी ने ज्ञापन में जनहित के तहत मांग की है कि नगर के पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू किया जाए। जिससे लोगों को करीब से ही पासपोर्ट बनवाने में आसानी हो सके।इस मौके पर उनके व साथ ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में मुजम्मिल अजीम,नरजीत सिंह, तलत मसूद,सुहेल अय्यूब,ठाकुर अर्जुन सिंह,विनीत कुमार, मुनीर आलम,यासिर शम्सी आदि शामिल है।
पाशी ने नगीना में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने को लेकर एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपा
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
23
Feb