बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : बुधवार की दोपहर जनपद भर में चल रहे रूट मार्च पैदल गश्त अभियान के अंतर्गत नगर में पुलिस ने भारी पुलिस के साथ मार्च किया। नगर के डबल फाटक स्तिथ चित्तौड़गढ़ चौकी से एसडीएम शैलेंद्र व सीओ संग्राम सिंह के नेतृत्व में नगर के भारी पुलिस बल ने कानून एवं शांति व्यवस्था दृष्टिगत व आम जनमानस में सुरक्षा का भावना जागृत करने हेतु स्थानीय पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गो चौराहों व बाजारों आदि में पैदल गश्त किया।चित्तौड़गढ़ चौकी से प्रारंभ हुआ रूट मार्च बस स्टेंड,रेल्वे स्टेशन चौराहा,गांधी मूर्ती, पालिका बाजार लुहारी सराय लाल सराय आदि होता हुआ चित्तौड़गढ़ चौकी पर आकर समाप्त हुआ।इस दौरान रूट मार्च में एसडीएम शैलेंद्र कुमार, सीओ संग्राम सिंह, अंडर ट्रेनिंग सीओ प्रतिमा वर्मा,इंस्पेक्टर क्राइम धीरेंद्र गंगवार भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च में मौजूद रहे।