विदेश भेजने के नाम पर 92 हज़ार की ठगी करने वाले दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

नगीना (यासिर शम्सी) : कुवेत भेजने के नाम पर फर्जी वीजा दिखाकर ठगी करने वालों के ख़िलाफ़ थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने 92,000 रुपये की ठगी कटने की रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला लाल सराय निकट मस्जिद अरबशाह निवासी इरशाद अहमद पुत्र कमरूददीन ने थाना नगीना में दी एक तहरीर में बताया कि अजमल व अकमल निवासीगण नगीना, दोनो भाईयो ने इरशाद को विदेश कुवैत की एक कम्पनी की फर्जी वीजा दिखायी।उसका नम्बर 9665747802 था।दोनो भाईयो ने उससे कहा कि यह अच्छी कम्पनी की वीजा है तुम्हारा रहना खाना के साथ सैलरी में 30,000/ रुपये प्रतिमाह मिलेगे।जिसमे एक लाख बीस हजार रुपये का खर्चा आयेगा,जो तुम्हे देना पड़ेगा दोनो भाई अगले दिन दिनांक 15.05.2023 को उसके घर मोटर साईकिल से आये और उनको गवाह इदरीस अहमद व शाहिद के सामने 62,000 / रुपये दिये।बकाया पैसे दिनांक 13.06.2023 को 5100/रुपये अकमल के फोन पेय नम्बर 9761316166 व 100 रू0 पैट्रोल के उसके खाते में डलवाये फिर दोबारा पैसे मांगने पर अकमल व अजमल ने किसी हसीब अहमद का पंजाब नैशनल बैंक का खाता सं0-0056001700056752 दिया।दिनांक 20.05.2023 को उक्त के खाते में 15000 / रुपये डलवाये।फिर एक दिन अकमल ने अपने भाई अजमल को भेजकर 12,000/रू नकद मेडिकल के नाम पर मगाये कुल मिलाकर 92,000 रुपये अकमल अजमल को दिये गये।बकाया 28,000/रुपये दिल्ली फ्लाइट मे बैठने से पहले पहले देने का वादा किया।जिस पर दोनो कहा कि हम 15 दिन के अन्दर अन्दर कुवैत के लिये उड़ान करा देगे।15 दिन बीत जाने के बाद दोनो व्यक्तियो ने उसको कुवैत नही भिजवाया।जब उसने वीजा चैक करायी जो पता चला कि उक्त वीजा फर्जी है।उनके पास उसका पासपोर्ट भी है।अब दोनो ने अपना फोन भी बन्द कर लिया बड़ी मुश्किल से कई दिन बाद फोन पर बात की तो अकमल व अजमल ने कहा कि दूसरी वीजा लगवा देगे।जिस पर उसने कहा कि मुझे कुवैत नही जाना है,मुझे मेरे रूपये वापस कर दो।जिस पर दोनों ने रूपये देने से साफ इन्कार कर दिया और कहा कि हम तुम्हे दूसरी वीजा पर भेजेगे हम रूपये नही देगे तुम से जो हो कर लो।पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *