नूरपुर संवाददाता – इखलास मंसूरी
बिजनौर : नवागत नूरपुर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ के कार्यभार संभालने के बाद थाना प्रभारी ने पत्रकारों के साथ शिष्टाचार बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अमन-चैन व आपसी भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को नूरपुर थाना परिसर हुई बैठक में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने कहा कि नूरपुर नगरवासियों को अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी सूचना का सत्यापन पुलिस से कराएं। वहीं बैठक के चलते पत्रकारों ने क्षेत्र में ई-रिक्शाओं से लगने वाले जाम के बारे में अवगत कराया जिस पर थाना प्रभारी ने नगर में लगने वाले जाम की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की बात कही। साथ ही थाना प्रभारी ने पत्रकारों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें। उपद्रव करने वाले या शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों की पहचान कर उन्हें तत्काल रोकें। हर छोटी-बड़ी सूचना पुलिस से साझा करें ताकि समय रहते ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। बैठक में बिजेंद्र कुमार शर्मा, ओम प्रकाश चौहान, इंदर सिंह चौहान, डॉक्टर मनोज कटारिया, नितिन शर्मा, अमित कुमार, इखलास, इमरान, असरारूल हक हकीम, ज मोहम्मद रहमान, सरदार सत्येंद्र सिंह गुजराल, नवाबुद्दीन उर्फ़ नवाब, मनोज बंसल, नसीम सैफी, मुजाहिद फारुकी, कमलजीत नूर, डॉक्टर लोकेंद्र त्यागी, विजेंद्र सिंह अग्रवाल आदि पत्रकार मौजूद थे।