बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
रायपुर सादात में थाना प्रभारी के नेतृत्व में फ्लेग मार्च हुआ
नगीना : गुरुवार की दोपहर नगर में क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।नगर के डबल फाटक स्तिथ चित्तौड़गढ़ चौकी पर क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन करने के पश्चात भारी पुलिस बल के साथ नगर में आगामी लोकसभा चुनाव व शांति व्यवस्था कायम रखने और लोगो में सुरक्षा के प्रति जागरूकता रखने के उद्देश्य से रेपिड एक्शन फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गो और चौराहों पर फ्लैग मार्च किया। फ्लेग मार्च चित्तौड़गढ़ चौकी से शुरू होकर रोडवेज बस स्टेंड,स्टेशन चौराहा,मुंसफी गेट,गांधी मूर्ति तिराहा,पालिका बाज़ार लुहारी सराय,बड़ा मंदिर , सराफा बाजार,बारहदरी होते हुए थाने पर जाकर संपन्न हुआ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम धीरेंद्र गंगवार,सहित नगर का भारी पुलिस बल मौजूद रहा।वही दूसरी ओर रायपुर सादात में थाना प्रभारी हंबीर सिंह के नेतृत्व में रेपिड एक्शन फोर्स ने क्षेत्र के जोगीरमपुरी कोटकादार आदि क्षेत्र के ग्रामों में फ्लेग मार्च किया।