प्रिंसिपल ने की छात्राओं की पिटाई, परिजनों ने चाँदपुर थाने में रिपोर्ट लिखाई

बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी

चाँदपुर : बिजनौर के चांदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर के शकुंतला कन्या इंटर कॉलेज मे मामूली बात पर स्कूल की प्रिंसिपल मैडम ने छात्राओं की बेरहमी से पिटाई कर दी इतना ही नही प्रिंसिपल मैडम ने छात्राओं को इतनी बुरी तरीके से पिटाई की एक छात्रा तो स्कूल मे ही बेहोश हो गई जिसकी खबर से परिवार मे कोहराम मच गया स्कूली छात्राओं ने प्रिंसिपल मैडम के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया की मैडम ने सभी मुस्लिम छात्राओं को एक साइड से खड़ा कर दिया और बारी बारी से सबके हाथो पर स्टीक से पटाई की और एक छात्रा का गला भी दबाने का प्रयास किया जिसके बाद गुस्साए छात्राओं के परिजनों ने स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ चांदपुर थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की स्कूल की छात्रा समीक्षा शर्मा ने मीडिया को बताया की हमे स्कूल मे फार्म जमा करने के लिए कॉल करके बुलाया गया था उसके बाद स्कूल क्यू नही आ रही ये कहकर प्रिंसिपल ने मुस्लिम छात्राओं की पिटाई करदी और हमसे बोला की तुम क्यू इनके साथ मिल रही हो और इनके साथ मिलकर अपना रिकॉर्ड गन्दा कर रही हो ये सारी बाते छात्रा ने कैमरे पर बताई उधर पुलिस का कहना है की जाँच कर कार्यवाही की जायगी फिलहाल छात्राओं की बेरहमी से पिटाई करने की खबर से इलाके मे चर्चाओ का बाजार गर्म वही स्कूल की प्रिंसिपल की और से भी छात्राओं के परिजनों के खिलाफ भी पुलिस को तहरीर दी गई है। अब देखना ये है इस पूरे मामले मे पुलिस क्या कर्यवाही करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *