गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे हरियाणा के एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री के आगमन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी हिंडन एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे। दोपहर लगभग 1:30 बजे प्रधानमंत्री का विमान एयरपोर्ट पर उतरा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक संजीव शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी दिनेश गोयल, पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र शिशोदिया, भाजपा प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, और अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं से मुलाकात कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वे हरियाणा के लिए रवाना हो गए।