किरतपुर संवाददाता – शरीफ मलिक
बिजनौर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सहायता प्राप्त प्रेरणा दीदी कैंटीन का उद्घाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार व सहायक विकास अधिकारी राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर डॉक्टर प्रमोद ने बताया कि यह कैंटीन मरीजो को भोजन व जलपान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार खोली गई है। इस मौके पर सरकारी अस्पताल में कार्यरत ए.एन.एम., आशा और समूह की महिलाएं व अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।