नगीना (यासिर शम्सी) : शासन की मंशा अनुसार लगने वाले थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस पर इंस्पेक्टर क्राइम ने कहा कि थाना दिवस में आने वाली हर शिकायत का समाधान समयानुसार निष्पक्ष रूप से शासन कि मंशा अनुरूप किया जाये।समाधान दिवस में मात्र पांच शिकायत दर्ज की गई जिनमें से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।थाना प्रांगण में इंस्पेक्टर क्राइम नरेश कुमार की अध्यक्षता में सामाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी की भी कोई समस्या हो प्रशासन सदैव उसकों हल करने लिए 24 घंटे तत्पर है।बस आपको किसी भी स्थिति के आने पर पुलिस को अवगत कराना है।जिससे आपकी समस्या का समय रहते सामाधान किया जा सके।इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम नरेश कुमार, उपनिरीक्षक उदयवीर, उपनिरीक्षक सुभाष तोमर,राजस्व विभाग से नीरज कुमार,चकबंदी से विनय कुमार बलवीर सिंह, लेखपाल राजवीर सिंह,बाबूराम सुरेंद्र यादव,महेंद्र सिंह आदि की मौजूदगी रही।
नगीना थाना दिवस में पांच शिकायत दर्ज एक का भी नहीं हुआ मौके पर निस्तारण
11
Feb