35 सालों से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

एस.पी. ने 10 हजार का इनाम रायपुर पुलिस को देने की घोषणा की

नगीना देहात (यासिर शम्सी) : थाना बढ़ापुर के डकैती के अभियोग में 7 वर्ष की सजा पाए उच्च न्यायालय प्रयागराज में अपील के बाद लगभग 37 सालों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय प्रयागराज में विचाराधीन वाद संख्या 119/1979 डकैती फौजदारी मैं सजा याफ्ता हाशिम निवासी ग्राम आसफपुर सैदपीर ऊर्फ बनोवाला थाना नगीना देहात के खिलाफ उच्च न्यायालय प्रयागराज से गिरफ्तारी के वारंट जारी होने पर आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी एसपी नीरज जादौन के कुशल निर्देशन व एएसपी ग्रामीण राम अर्ज व सीओ नगीना के कुशल मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद हाशिम को उसके छुपने वाले संभावित स्थानों पर सघन तलाश करने के बाद शुक्रवार को ग्राम अबुलफजलपुर बनी उर्फ छोटी बनी से गिरफ्तार किया गया।व उसको न्यायालय में पेश किया गया।हाशिम पर विभिन्न थानों में चार मुकदमे दर्ज है। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हज़ार रुपये की इनाम देने की भी घोषणा की है।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हंबीर सिंह, एसआई बबलू, हेड कांस्टेबल अमित कुमार व हेड कांस्टेबल सौरभ कुमार का विषेश सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *