भुवनेश्वर (समीर रंजन नायक) : राउरकेला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, खबर है कि छह लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. खबरों के मुताबिक, राउरकेला में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन देशी पिस्तौल भी बरामद किये हैं. जानकारी है कि 4 और लोग घटनास्थल से भाग चुके हैं. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल गोप (19), रोहित नायक (24), सोनू साहू (37), राजा जैकब (24), सूरज महतो (26) और मोहम्मद इरसाद (26) शामिल हैं।
डकैती करने वाले छह लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
17
Jan