बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : शादी समारोह में जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति अचानक नहर में गिरने से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ में भर्ती कराया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार बढ़ापुर के निकटवर्ती ग्राम शाह अलीपुर कोटरा निवासी महीपाल सिंह 30 वर्ष, नजीबाबाद निवासी अपने दोस्त योगेंद्र 26 वर्ष के साथ मंगलवार की दोपहर के समय एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए हरिद्वार से नगीना देहात होते हुये अपने ग्राम जा रहा था मोटरसाइकिल योगेन्द्र चला रहा था जब व ग्राम बनी के पास पहुंचे तो उनकी ओवर स्पीड मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में गिर गई जिससे दोनों गंभीर घायल हो गये जिनको प्रत्यक्षदर्शियों ने दौड़ कर दोनों घायलों को नहर से बाहर निकाला व घटना की सूचना 112 पर तैनात पुलिस को दी जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को नगीना उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।