बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की सदर तहसील में तैनात हल्का पटवारी संतेन्द्र सिंह को विजिलेंस बरेली टीम ने नौ हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुवे रंगे हाथ पकड़ा है। रिश्वत की माँग पटवारी संतेन्द्र सिंह ने किसान से दाख़िल ख़ारिज करने की एवज़ में की थी वहीं बरेली से आई 11 सदस्यों की विजिलेंस टीम ने पटवारी संतेन्द्र सिंह को उसके ही कमरे से रिश्वत लेते हुवे रंगे हाथ पकड़ लिया है जिसके बाद पटवारी संतेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर के शहर कोतवाली ले जाया गया जहाँ विजिलेंस टीम द्वारा आरोपी पटवारी संतेन्द्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।