नगीना (यासिर शम्सी) : जम्मूतवी हावड़ा हिमग्री 12332 सुपर फास्ट ट्रेन के एस 5 की एसी बोगी के पहियों के एक्सल में अचानक धुआं उठ कर आग लगने से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में मचा हड़कंप।शुक्रवार की सुबह जम्मूतवी से हावड़ा जा रही हिम्ग्री नॉन स्टॉप ट्रेन के चालक व परिचालक ने सूझबूझ का परिचय देकर मठेरी रेलवे फाटक पर ट्रेन को रोक कर एक्सल में लगी आग को बुझाया और एक बड़े ट्रैन हादसे को टाला। घटना के कारण ट्रेन करीब 25 मिनट रुकने के पश्चात ट्रैन नगीना रेलवे स्टेशन पुहंची जहा अग्निशमन व रेलवे के टेक्निशियन कर्मचारियों ने ट्रेन का बारीकी से निरीक्षण कर ट्रैन को गणतवय के लिए रवाना किया। स्टेशन मास्टर सत्तेवीर ने जानकारी देकर बताया कि जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली सुपर फास्ट हिमग्री ट्रेन (12332) बूँदकी स्टेशन क्रॉस करके गुज़रने पर एस 5 की बोगी के पहिये के बीच एक्सल में अचानक धुआं उठने से आग लग गई।जिसको समय रहते काबू पा लिया गया।वही ट्रेन में यात्रा कर रहे किसी भी यात्री का किसी प्रकार का कोई जानी माली नुक्सान नहीं हुआ है।
हिमग्री ट्रेन के पहियों में लगी आग से यात्रियों में मचा हड़कंप
22
Dec