स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद द्वारा वाहिनी शस्त्रागार पर ध्वजारोहण किया गया

(संवाददाता, प्रियंका शर्मा)

गाज़ियाबाद : 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सेनानायक महोदय सुधा सिंह (आई०पी०एस०) 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद द्वारा वाहिनी शस्त्रागार पर ध्वजारोहण किया व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पूरे मान-सम्मान के साथ सलामी दी गई| जिसके उपरांत सेनानायक महोदय ने उपस्थित अधि०/कर्म० को सम्बोधित करते हुए संबोधन में सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश ने अपनी स्वतंत्रता के 77 वर्ष पूर्ण कर लिए।

महोदय ने देश को गुलामी से मुक्त कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन कर उनके संघर्ष के बारे में विस्तृत रुप से संबोधित किया। जिसके उपरांत महोदय ने सेवा अभिलेख के आधार पर दलनायक श्री धर्मवीर सिंह को रजत (सिल्वर) प्रशंसा चिन्ह, निरीक्षक लिपिक राजबाला चौहान को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, प्लाटून कमाण्डर राजपाल सिंह को रजत (सिल्वर) प्रशंसा चिन्ह , उपनिरीक्षक लिपिक श्रीमती साहिरा बानो, प्लाटून कमाण्डर राकेश सिंह, मुख्य आरक्षी बाबूराम, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी राकेश कुमार, आरक्षी पवन कुमार, आरक्षी कपिल कुमार, आरक्षी चालक अनिल कुमार, आरक्षी चालक शिव कुमार, आरक्षी चालक कपिल कुमार, आरक्षी चालक प्रभुनाथ, आरक्षी चालक नरेंद्र कुमार, आरक्षी चालक नरेंद्र कुमार आरक्षी आर्मोरर धीरेश कुमार, आरक्षी चालक मेहरबान, को गृह मन्त्रालय भारत सारकर द्वारा उत्कृष्ट/अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया । महोदय द्वारा सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं तत्पश्चात् सेनानायक महोदय ने स्वयं उपस्थिति अधि०/कर्म० को मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर शिविरपाल भूपेन्द्र सिंह सूबेदार मेजर महेश सिंह, सहायक शिविरपाल चेतराम मीणा एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *