बिलासपुर : वैसे तो जमीन कब्जा करना, अवैध प्लाटिंग करना ये सब बिलासपुर में आम बात हो चुकी है, मगर भाजपा सरकार आने के बाद अब परिवर्तन की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहा सरकारी जमीन में कब्ज कर बहुमंजिला विनायक प्लाजा बना दिया गया है। जब यह मामला तखतपुर एसडीएम के पास पहुंचा तब इस पर स्थगन आदेश दिया गया।
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/uploads/2024/02/img-20240212-wa00244613506781570025606-855x1024.jpg)
पूरे मामले में सकरी प ह न 45 के खसरा 961/1, रकबा 0.089 हे. खसरा 966, रकबा 0.142 हे. के साथ साथ शासकीय भूमि (नाला) खसरा 951, रकबा 0.008 हे. खसरा 914, रकबा 1.343 में से रकबा 0.040 हे भूमि पर बाउंड्री वॉल कर घेरा किया जाकर एवं बहुमंजिला इमारत बनाकर शासकीय जमीन पर कब्जा करने की प्रतिवेदन एसडीएम के पास पहुंचने पर उपरोक्त खसरो पर क्रय विक्रय और नामांतरण पर रोक लगा दिया गया है।गौरतलब हो की इस पूरे मामले में एसडीएम द्वारा फिलहाल रोक तो लगा दो गई है, मगर हमारे सूत्रों के अनुसार इसके साथ ही विनायक प्लाजा के मालिक द्वारा गोकना नाले की जमीन पर भी कब्जा किया गया है। साथ ही विनायक प्लाजा से लगी जमीन पर भी 5000 वर्गफुट जमीन भी कब्जा कर लिया गया है।