भुवनेश्वर (समीर रंजन नायक): मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज प्रथम विश्व ओडिशा भाषा सम्मेलन के लोगो का अनावरण किया। इसकी टैगलाइन है ‘भाषा ही भविष्य है’। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सम्मेलन की बड़ी सफलता की कामना की. गौरतलब है कि यह सम्मेलन 3 से 5 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह सम्मेलन बुद्धिजीवियों, शोधकर्ताओं, विद्वानों और छात्रों के बीच विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक अच्छे मंच के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा आधुनिक भारत का पहला भाषाई राज्य है। उड़िया भाषा ने शास्त्रीय भाषाओं में से एक का दर्जा प्राप्त किया है और हमारी मिट्टी और भाषा का गौरव बढ़ाया है। उड़िया भाषा के अतीत, वर्तमान और भविष्य पर चर्चा के साथ-साथ इसके प्रचार-प्रसार के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रथम विश्व उड़िया भाषा सम्मेलन का आयोजन। उन्होंने यह भी कहा कि एक अद्वितीय विरासत के सशक्त वाहक के रूप में हमारी भावी पीढ़ियों के बीच रूढ़िवादी भाषा का सम्मान कैसे बढ़े और हमारी भाषा आधुनिक तकनीक के माध्यम से कैसे आगे बढ़े, इस पर आगे की रणनीति तय की जायेगी.
नवीन पटनायक ने आज प्रथम विश्व उड़िया भाषा सम्मेलन के लोगो का अनावरण किया
12
Jan