बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को गर्म भोजन देने की घोषणा की है।बाल विकास परियोजना अधिकारी ने नगर पालिका के आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रभारियों की बैठक लेकर बच्चों को गर्म भोजन दिये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगर पालिका परिषद कार्यालय में नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रभारियों की बैठक में परियोजना अधिकारी अभिषेक सिंह ने सरकार की आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को भोजन दिये जाने की योजना के अंतर्गत भोजन की व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रभारियों को बच्चों को मानक के अनुसार ही भोजन दिये जाने के निर्देश दिये।सारी व्यवस्था नगर पालिका की ओर से की जायेगी। परियोजना अधिकारी ने बताया कि भोजन की व्यवस्था वार्ड सभासद देखेंगे।बच्चो के भोजन खाने के लिए बर्तन देगी नगर पालिका ओर खाद्यपूर्ति विभाग राशन देगा।पालिका सभासद व आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी के संयुक्त खाते में आयेगा 4.30 रुपए प्रति बच्चा खर्च जो तेल, नमक, मसाले पर खर्च होगा।बैठक में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना सहित नगर पालिका के सभासद व आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रभारी मौजूद रहे।