बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
बढ़ापुर : थाना अंतर्गत यूकेलिप्टस के पेड़ों के काटने के दौरान दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में हुई एक युवक की मृत्यु की घटना पर पुलिस ने नामजद दो और लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गौरतलब है कि रविवार को थाना बढ़ापुर क्षेत्र अंतर्गत कुआंखेड़ा खदरी में यूकेलिप्टस के पेड़ो को काटने को लेकर हुआ विवाद मारपीट से बढ़ता हुआ इतना बढ़ा कि फायरिंग हो गई। जिसमे एक युवक गोविंद की मौके पर ही मृत्यू हो गई जबकि अमरीक व गुरदीप व वीरोबाई घायल हो गईं थीं पुलिस ने घटना पर मुकदमा अपराध संख्या 260/23 धारा 302/307/323/504/34 भारतीय दंड विधान व धारा 7 सीएल एक्ट के तहत भूपेंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम कुआंखेड़ा खदरी ज्ञान सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर दहन्ना थाना नूरपुर जीवन सिंह व गुरजंट सिंह पुत्रगण अंग्रेज सिंह निवासी ग्राम कुआंखेड़ा खदरी थाना बढ़ापुर को पंजिकृत किया था। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड भूपेंदर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्रामकुआं खेड़ा खदरी को लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर व चार खोका व दस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। जबकि ज्ञान सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर दहन्ना थाना नूरपुर को मारपीट में प्रयुक्त लोहे के पाइप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।सोमवार को पुलिस ने जीवन सिंह उर्फ जोवनदीप निवासी ग्राम कुआंखेड़ा खदरी व उसके दूसरे साथी गुरजंट सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी ग्राम कुआं खेड़ा खदरी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।