नगरीय निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
/ नगरीय निकायों को शासन स्तर से प्राप्त राशि का सदुपयोग समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। जिससे अधोसंरचनाओं का लाभ आम जन को प्राप्त हो सके। सभी नगरीय निकाय कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में नगरीय निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी डूडा श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन श्री अरविन्द शर्मा, नगरीय निकायों के अधिकारी व अभियंता उपस्थित थे।
बैठक में कायाकल्प योजना के तहत प्राप्त मदों के अनुसार जिले के नगरीय निकायों में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने 31 जनवरी तक कार्यों की पूर्णता के निर्देश दिए। उन्होंने ये निर्देश नगरीय निकायों की अलग-अलग समीक्षा करते हुए समय-सीमा में निर्माण कार्यों को पूर्ण करने को दृष्टिगत रखते हुए दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यों में शिथिलता बरतने वाले संविदाकारों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाए और जिन निकायों में कार्यों के भुगतान लंबित है, तो उन निकायों को कार्यों की गुणवत्ता के आधार पर भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए नगरपालिका अनूपपुर अंतर्गत नवीन नगरपालिका भवन निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के बनगवॉ(राजनगर), बरगवां(अमलाई), डोला, डूमरकछार में भी नवीन नगरीय निकाय कार्यालय के लिए राशि प्राप्त हुई है, जिसका डीपीआर/इस्टीमेट सोमवार तक वरिष्ठ कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए और निर्माण कार्यों को प्रारंभ कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगरीय निकाय अनूपपुर को विशेष निधि से प्राप्त हुए धनराशि का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराए जाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकायों को डीएमएफ मद के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में गति नही लाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नगरीय निकाय अनूपपुर को जिला खनिज मद अंतर्गत स्वीकृत की गई राशि के कार्यों में गति लाकर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराते हुए 31 मार्च तक कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किश्त अप्राप्त हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राशि प्रदाय कराने संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिओ टैगिंग का कार्य समय पर सुनिश्चित हो, इसकी मानीटरिंग भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने द्वितीय एवं तृतीय किश्त स्तर के निर्माण कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकाय अंतर्गत शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निकाय अंतर्गत राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने वाले मुख्य नगरपालिका अधिकारियों तथा निकाय के राजस्व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने नगरीय निकाय अंतर्गत 10 से 15 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाए जाने तथा कार्यक्रम की आवष्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।