भुवनेश्वर (समीर रंजन नायक): खबर मिली है कि मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी है. खबर के मुताबिक, बाणपुर थाना अंतर्गत कुमारंग गांव के शिव महराना अपनी साइकिल से बाणपुर बाजार आ रहे थे, तभी एक केटीएम मोटरसाइकिल ने शिव महराणा को पीछे से टक्कर मार दी. बानपुर यूकोबैंक चकों पास । सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें बानपुर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। कल शाम अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उनके परिवार ने बानपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
बानपुर पुलिस छान बीन कररह
मोटरसाइकिल दुर्घटना में वृद्ध की मौत
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
12
Jan