नगीना (यासिर शम्सी) : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की ओर से एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी शैलेंद्र को देंकर गन्ना पेराई सत्र 2023-24 हेतु राज्य परामर्शी मूल्य अविलम्ब तय किये जाने की मांग की। किसान यूनियन की ओर से दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य का निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है।गन्ने के इतिहास में इतना विलम्ब किसी सत्र में नहीं किया गया।हालाकि 25 अक्टूबर 2023 को आपके द्वारा भारतीय किसान यूनियर अराजनैतिक प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात में गन्ना मूल्य में वृद्धि किये जाने हेतु आश्वसत किया गया था।हाल ही में जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में एक कार्यक्रम में गन्ने के मूल्य में वृद्धि का मूल्य घोषित करने की बात कही गयी है।प्रदेश में प्राकृतिक आपदा एवं बीमारी के चलते गन्ने का उत्पादन कम होने के कारण शुगर मिलों एवं कोल्हू क्रेशर में प्राइस वार छिड़ी हुई है।क्रेशर में 400 रुपये प्रति कुण्टल तक गन्ना खरीदा जा रहा है,किसान मूल्य घोषित न होने के कारण असमंजस की स्थिति में है।पंजाब एवं हरियाणा में गन्ने का मूल्य घोषित किया जा चुका है।दिनाक 2 जनवरी 2023 को भारतीय किसान यूनियर अराजनैतिक द्वारा आयोजित प्रदर्शन व ज्ञापन के माध्यम से मांग करते है कि उत्तर प्रदेश के गन्ना पेराई सात्र 2023-24 का गन्ना मूल्य अविलम्व घोषित करने कष्ट करें।ज्ञापन देने वालों में नगेन्द्र सिंह तहसील अध्यक्ष नगीना भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक,ब्लॉक अध्यक्ष कोतवाली रविंद्र राठी, तहसील अध्यक्ष नर्मेंद्र चौधरी, नगर अध्यक्ष कुंवर हर्षवर्धन सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी समरपाल सिंह, जिला प्रचार मंत्री मुकुल त्यागी, ओम प्रकाश, पिंटू प्रधान, इरशाद, संदीप त्यागी, नरेश त्यागी, छोटे,मुनेश्वर चौधरी, डॉ देवेंद्र चौहान, शेख इंतजार, अतीक अंसारी, शेख शाहिद, सुनील चौधरी, सुशील चौधरी, मसरूर , मानसिंह चौहान, इरशाद, राजीव चौधरी, बाबूराम, शहाबुद्दीन अंसारी, जितेंद्र प्रधान, मोहित चौधरी, दयाराम सैनी, पदम सिंह चौहान आदि लोगों ने उपस्थित रहे।
भाकियू (अ) ने अपनी मांगों का ज्ञापन एस.डी.एम. को सौंपा
03
Jan